REET 2021: नोटिफिकेशन जारी, 11 जनवरी से होंगे आवेदन, 25 अप्रैल को एग्‍जाम

REET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी जो 8 फरवरी, मध्यरात्रि तक जारी रहेगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

REET 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर ने आज शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर द‍िया है. REET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी और 8 फरवरी, आधी रात तक चलेगी. एजेंसी की र‍िपोर्ट के अनुसार आधिकारिक नोटिस में कहा गया है क‍ि परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने फॉर्म भर सकते हैं. बता दें क‍ि REET के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जो लोग पेपर 1 को क्‍लीयर करते हैं, वे कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे, जबकि पेपर 2 को क्‍लीयर करने वाले लोग कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
 

अभी आरबीएसई की ओर से रिक्तियों की संख्या जारी नहीं की गई है, पिछले वर्ष REET के माध्यम से 33,000 पदों के लिए भर्ती हुई थी. REET में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत है. राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36 प्रतिशत है. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो नियमानुसार तीन साल की अवधि के लिए वैध रहेगा.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement