DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी, NET क्वालिफाइड करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं जिन उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा पास की है वह ऐसे करें आवेदन

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

  • DU के राजधानी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती
  • 2 नवंबर है आवेदन करने की आखिरी तारीख

प्रोफेसर के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं.  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 2 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. जानें- आवेदन से जुड़ी जानकारी के बारे में

Advertisement

पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ये भर्तियां अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है, जिसमें केमेस्ट्री, इतिहास, अंग्रेजी, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई विषय शामिल हैं. पद इस प्रकार है

केमेस्ट्री: 05 पद

कॉमर्स: 11 पद

इकोनोमिक्स: 03 पद

इलेक्ट्रोनिक्स: 03 पद

इंग्लिश: 04 पद

इतिहास: 04 पद

मैथेमेटिक्स: 07 पद

फिजिक्स: 13 पद

पॉलिटिकल साइंस: 06 पद

संस्कृत : 04 पद

एनवायर्नमेंटल साइंस : 03 पद

क्या चाहिए योग्यता

सबसे पहले उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. वहीं पीएचडी के साथ नेट परीक्षा पास की हो.

क्या है एप्लीकेशन फीस

जनरल/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये है  वहीं एससी और एसटी वर्ग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है.

कैसे करना है आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. बता दें, आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.  भर्ती से संबंधित सभी जानकारी समय-समय पर आपकी ईमेल आइडी पर भेज दी जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के बाद  आधिकारिक वेबसाइट बार-बार चेक करते रहें ताकि कोई भर्ती से जुड़ी कोई जरूरी जानकारी छूटे ना.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement