RPSC SI Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. विभाग ने 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को RPSC SI 2021 लिखित परीक्षा आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. विभाग ने अब इन उम्मीदवारों के एग्जाम स्कोर जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.
RPSC SI Result 2021: ऐसे चेक करें स्कोर
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम स्कोर के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आरपीएससी एसआई रिजल्ट की pdf डाउनलोड करें.
स्टेप 4: जारी रिजल्ट में अपना रोल नंबर और मार्क्स चेक करें.
स्टेप 5: मार्कशीट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होंगे. उम्मीदवारों के स्कोर जारी करने के साथ ही विभाग ने फिलिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं, वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर लॉगिन करें और अपना फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
लिखित परीक्षा के स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in