ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान पूरे समय मास्क पहनकर रहना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है. छात्र अपने साथ पारदर्शी बोतल में पानी लेकर जा सकते हैं तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.
NTPC भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार इतनी सैलरी मिलेगी
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रेन क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमर्शियल अप्रेंटिस - 35,400/-
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. यदि किसी उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो घबराएं नहीं, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर RRB द्वारा भेजा गया मैसेज सर्च करें. रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उम्मीदवार लॉगिन कर सकेंगे और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि बोर्ड की तरफ से किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जा रहा है. उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. किसी भी उम्मीदवार को बगैर वैध एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ होना भी जरूरी है.
परीक्षाओं के समय, सेंटर, एडमिट कार्ड, रिजल्ट जैसी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. कोई भी आधिकारिक जानकारी रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर, अथवा रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर कतई भरोसा न करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उन उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया है जिनके इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है.
NTPC भर्ती परीक्षा के 5वें फेज के एग्जाम जारी हैं. एग्जाम 27 मार्च तक जारी रहेंगे तथा इसके बाद 6ठे फेज़ के एग्जाम शुरू होंगे. अगले फेज का एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rrbcgd.gov.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.
रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा का पांचवा फेज़ जारी है. लगभग 19 लाख उम्मीदवार इस फेज में परीक्षा देने वाले हैं. इसके बाद छठें फेज के एग्जाम मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकते हैं जिसकी डेट्स अभी जारी नहीं की गई हैं. परीक्षा के डेट्स 10 दिन पहले ही जारी कर दी जाएंगी.