TET Admit Card 2021: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे आज 26 अक्टूबर, 2021 को महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET 2021) के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने परीक्षा की डेट 30 अक्टूबर से आगे बढ़ाकर 21 नवंबर कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य होगा.
MAHA TET Admit Card 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी ले लें.
शेड्यूल में बदलाव को देखते हुए, उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर से 21 नवंबर तक अपनी सुविधानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और उसका प्रिंटआउट लेने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के बगैर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी.
MAHA TET 2021 एग्जाम में दो पेपर होंगे. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक होगा जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए दोपहर 2:00 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा.
एडमिट कार्ड पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in