केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमेरी टीचर (PRT) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें अगली प्रक्रिया यानी इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है.
संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर यह लिस्ट जारी की है, जहां से उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर देखकर रिजल्ट का पता लगा सकते हैं. संगठन ने इस लिस्ट में परीक्षार्थियों के रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, उम्मीदवारों का नाम, कैटेगरी, इंटरव्यू की तारीख और इंटरव्यू के समय की जानकारी दी है.
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू का आयोजन भोपाल, नोएडा, जयपुर कई शहरों में किया जाएगा और 26, 27, 28 फरवरी 2019 को इंटरव्यू होने हैं. इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम है, जिन्होंने परीक्षा पास की है और जिन उम्मीदवारों का इस लिस्ट में नाम नहीं है, उन्हें अगली परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी. अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद Announcements में परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम होंगे.
- इस लिस्ट के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और इंटरव्यू के बारे में पता कर सकते हैं.
मोहित पारीक