IOCL Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

IOCL Apprentice Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना होगा. आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से किए जाएंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आज 4 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लाइव हो जाएगा.

Advertisement
IOCL Recruitment 2020 IOCL Recruitment 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • 12वीं पास या डिप्‍लोमा धारक कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना होगा
  • चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा

IOCL Apprentice Recruitment 2020: देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल इंटरप्राइज़ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL), पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (SRPL), दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (SERPL) में अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए स्‍टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

कुल 482 अप्रेंटिस पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं. जिसमें मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, IT, अकाउंटेट तथा HR ट्रेड शामिल हैं. 12वीं पास अथवा डिप्‍लोमा धारक कैंडिडेट अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के पास अपने संबंधित ट्रेड में निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता होना अनिवार्य है जिसकी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष है जबकि आयु की गणना 30 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी.

बता दें कि किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना होगा. आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से किए जाएंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आज 4 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लाइव हो जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन का लिंक 22 नवंबर तक लाइव रहेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी तथा कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा.

Advertisement

पूरी जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement