Indian Army: महिलाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन, पढ़ें- पूरी डिटेल्स

अगर आप भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहती हैं तो करें आवेदन.... जानें- कैसे मिलेगा मौका.. पढ़ें- पूरी डिटेल्स...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Indian Army Women Recruitment 2019: पहली बार, भारतीय सेना ने महिला सैन्य पुलिस के लिए जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस)  के 100 पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आपको भारतीय सेना में भर्ती होने और अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया अभी रही है. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून 2019 है.

Advertisement

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिन महिलाओं का चयन किया जाएगा उनकी नियुक्ति अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बैंगलोर और शिलांग में होगी.  उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों के आधार पर स्थान आवंटित किया जाएंगे. वहीं फाइनल लोकेशन और भर्ती की तारीख एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.

जानें- कौन कर सकता है आवेदन

जो महिलाएं इन पदों पर आवेदन करना चाहती है उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और SSC समकक्ष डिग्री हो. साथ ही  प्रत्येक विषय में 45 फीसदी अंकों के साथ कुल 33 फीसदी अंकों का होना अनिवार्य है.

ऊंचाई

महिलाओं की ऊंचाई - 142 सेमी,  वजन - सेना चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुसार तय चेक किया जाएगा.

उम्र सीमा

महिलाओं की आयु 17.5 साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2002 के बीच हुआ हो.

Advertisement

कैसे होगा चयन

एक शारीरिक फिटनेस परीक्षा पास करनी होगी. जो उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट उम्मीदवारों जो इस फिटनेस परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें लिखित परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. चयनित होने के बाद, आवेदकों को CMP केंद्र और स्कूल, बेंगलुरु में 33 हफ्तों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को सिपाही के रैंक में शामिल किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं.

शादीशुदा महिलाएं: जो महिलाएं विधवा, तलाकशुदा या कानूनी रूप से अलग हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. बशर्ते उनके कोई बच्चा न हो. वहीं देश की रक्षा करने के दौरान मरने वाले रक्षा कर्मियों की विधवाएं महिला भी आवेदन करने के लिए योग्य हैं. अगर इनके बच्चे भी है तो भी ये महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. बशर्ते उन्होंने दोबारा शादी न की है.

ट्रेनिंग के दौरान शादी:  महिलाएं तब तक शादी नहीं कर सकती जब तक कि बेंगलुरु में अपनी ट्रेनिंग पूरी नहीं कर लेती. अगर कोई भी महिला ऐसा करती है तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है.

आपको बता दें, ऐसा पहली बार होगा जब सेना में सैन्य पुलिस में सैनिकों के रूप में महिलाएं आवेदन कर सकती है. इसका नोटिफिकेशन अप्रैल महीने में जारी किया गया था. आपको बता दें, यह कदम पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन लेने का विकल्प दिया जाएगा. मोदी ने इस कदम को भारत की "बहादुर बेटियों" के लिए एक "उपहार" बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement