Indian Army Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सेना में भर्ती का मौका, देखें जरूरी डिटेल्‍स

Indian Army Recruitment 2021 Sarkari Naukri 2021: 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से उत्तीर्ण होने वाले छात्र इसका फॉर्म भर सकते हैं. इन विषयों में अभ्यर्थी के कम से कम 60% अंक होने चाहिए.

Advertisement
Indian Army Recruitment 2021: Indian Army Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 12वीं पास अप्‍लाई कर सकते हैं
  • लास्‍ट डेट 08 अक्‍टूबर है

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना के साथ जुड़कर देश सेवा की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के लिए भर्ती निकाली हैं.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना ने 09 अक्टूबर, 2021 को रोजगार समाचार पत्र में अधिसूचना प्रकाशित की थी. 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से उत्तीर्ण होने वाले छात्र इसका फॉर्म भर सकते हैं. इन विषयों में अभ्यर्थी के कम से कम 60% अंक होना चाहिए. साथ ही टीईएस-46 कोर्स से टीईएस में एंट्री के लिए जेईई मेन्स अनिवार्य है.  

Advertisement

इस कोर्स के लिए 90 रिक्तियां हैं. कोर्स के 4 साल के सफल समापन पर, कैडेटों को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2021 है. वहीं इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 16½ से ज्यादा और 19½ से काम होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2002 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को भर्ती महानिदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 'ऑनलाइन' आवेदन करना होगा. आवेदन को भर्ती महानिदेशालय, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना) में दिखाया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को दिसंबर 2021 से एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement