IIT-खड़गपुर ने बनाया प्लेसमेंट रिकॉर्ड, 2.4 करोड़ तक के मिले ऑफर

IIT Kharagpur Placement: भर्ती करने वालों में क्वालकॉम, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, उबर, इंटेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, हनीवेल, सैमसंग और आईबीएम हैं. सभी क्षेत्रों की 100 से अधिक कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. 

Advertisement
IIT Kharagpur Placement: IIT Kharagpur Placement:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • IIT-खड़गपुर ने 1,100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किए हैं
  • अधिकतम ऑफर 2.4 करोड़ रुपये वार्षिक है

IIT Kharagpur Placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर ने शनिवार को जानकारी दी कि इस साल उसने IIT के इतिहास में सबसे अधिक प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किए हैं. इसमें अधिकतम पैकेज 2 करोड़ और 2.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तक के हैं. जानकारी के अनुसार, इस बार IIT-खड़गपुर ने 1,100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर रिकॉर्ड किए हैं.

इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल ने कहा, "वर्तमान महामारी की स्थिति के बावजूद, IIT-खड़गपुर को बहुत बड़ी संख्‍या में प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र (PPO) मिले हैं, जो भारत के अन्य सभी शीर्ष उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सबसे अधिक संख्या है." 35 छात्रों को इंटनरेशनल जॉब ऑफर्स भी मिले हैं. दो बड़ी विदेश कंपनियों ने कैंडिडेट्स को 2 करोड़ और 2.4 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के पैकेज भी ऑफर किए हैं.

Advertisement

संस्थान ने कहा, 'अब तक हमें 1 करोड़ रुपये के स्‍केल पर 20 से ज्यादा ऑफर मिले हैं. भर्ती करने वालों में क्वालकॉम, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, उबर, इंटेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, हनीवेल, सैमसंग और आईबीएम हैं." प्लेसमेंट सत्र तीन दिनों तक शुक्रवार तक चला. सभी क्षेत्रों की 100 से अधिक कंपनियों - सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, बैंकिंग, फाइनेंस ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement