इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , IIM लखनऊने अपनी फीस में बढ़ा दी है. इस वर्ष 35 प्रतिशत या 5 लाख की वृद्धि की घोषणा की है. पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम, PGP इन मैनेजमेंट के लिए दो साल की फीस 19 लाख हो गई है. पिछले 14 लाख रुपये प्रति वर्ष थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
शुल्क में बढ़ोतरी केवल उन नए बैचों के लिए लागू होती है जिन्हें वर्ष 2020-2022 में नामांकित किया जाएगा, IIM बैंगलोर, IIM रोहतक ने भी फीस बढ़ाई है.
IIM बैंगलोर और IIM रोहतक ने इस साल फ्लैगशिप एमबीए प्रोग्राम के लिए अपना शुल्क भी बढ़ाया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
IIM बैंगलोर अपने दो साल के एमबीए प्रोग्राम के लिए 23 लाख रुपये फीस कर दी है, पहले ये फीस 21 लाख रुपये थी.IM रोहतक जो कि नए IIM में से एक है, ने अपनी फीस को सालाना 13.8 लाख से बढ़ाकर 2020-22 बैच के लिए 15.2 लाख कर दिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
क्यों बढ़ाई गई फीस
आईआईएम लखनऊ के अनुसार, फीस वृद्धि अचानक नहीं है और समिति से सिफारिशों के बाद लिया गया है. यह निर्णय अकादमिक वर्ष की शुरुआत में लिया गया था.
aajtak.in