ICAI CA Exam 2021: परीक्षा के लिए ये दिशा-निर्देश जारी, जल्द आएगा एडमिट कार्ड

ICAI CA December 2021 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए दिसंबर परीक्षा 2021 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर नोटिस देख सकते हैं.

Advertisement
ICAI CA December 2021 exam: ICAI CA December 2021 exam:

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी
  • 5 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी परीक्षा

ICAI CA December 2021 exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें परीक्षा केंद्रों, परीक्षा अधिकारियों और परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी शामिल है. उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर इस नोटिस को पढ़ सकते हैं. 

आईसीएआई देश भर के 192 जिलों में 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 के बीच CA December 2021 Exam आयोजित करेगा.  कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आईसीएआई ने  सीपीटी, आईपीसीसी और फ़ाइनल परीक्षा के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icaiexam.icai.org पर मिलेंगे.

Advertisement

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • सुरक्षा सावधानियों और स्वच्छता के आवश्यक मानक को बनाए रखने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा. 
  • बैठने की व्यवस्था को पर्याप्त रूप से साफ किया जाएगा. उम्मीदवार बैठने की जगह को अपने हैंड सैनिटाइज़र से भी साफ कर सकते हैं. 
  • प्रवेश पर परीक्षा पदाधिकारियों/उम्मीदवारों के तापमान की जांच के लिए थर्मो स्कैनिंग की जाएगी.
  • उम्मीदवारों को फेस मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स, व्यक्तिगत पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर, परीक्षा संबंधी दस्तावेज ले जाने की अनुमति होगी.
  • परीक्षा स्टाफ को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए गए आरोग्य सेतु ऐप में कोई जोखिम स्थिति नहीं होगी।.
  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा हॉल में दोपहर 1.00 बजे से पहले फेस मास्क पहनकर रिपोर्ट करें और अपने साथ परीक्षा संबंधी सामान और दस्तावेज ले जाएं.

ये भी पढ़ें - 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement