IBPS PO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन IBPS PO Recruitment 2021 के लिए आवेदन जारी हैं. इस भर्ती के माध्यम से प्रोबेश्नरी ऑफिसर के कुल 4135 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज 10 नवंबर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अभी अप्लाई कर सकते हैं.
IBPS PO Recruitment 2021 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को शुरू हो गई थी. उम्मीदवारों को इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. प्रीलिम्स एग्जाम 04 और 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया जा सकता है. प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवारों को हर राउंड के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और अंतिम भर्ती इंटरव्यू के बाद ही की जाएगी. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 850/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी को 175 रूपये फीस जमा करनी होगी. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नीचे दिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in