IARI Notification 2021-2022: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रिक्त पदों की कुल संख्या 641 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है.
रिक्त पदों का विवरण:
टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट,ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को कुल फीस 1000 रुपये देनी होगी. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट को कुल फीस 300 रुपये देनी होगी. आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
आवेदकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी, जो 25 जनवरी से 05 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाली है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिनमें 4 बहुविकल्पीय उत्तर होंगे. जिनमें से उम्मीदवार को केवल एक सही उत्तर चुनना होगा. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (0.25) अंक काटे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in