GPSC Prelims Answer Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग, GPSC ने गुजरात प्रशासनिक सेवा वर्ग - I, गुजरात सिविल सेवा, कक्षा - I, कक्षा - II और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा वर्ग II परीक्षा के 24 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम आंसर की ( Final Answer key) जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, यानी gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं.
GPSC प्रीलिम्स आंसर की 2021: चेक करने के लिए स्टेप्स
1: आधिकारिक वेबसाइट, यानी gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.
2: होमपेज पर, 'प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी' टैब पर क्लिक करें.
3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
4: अब, अंतिम उत्तर कुंजी (प्रारंभिक) लिंक पर क्लिक करें.
5: उत्तर कुंजी के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
6: भविष्य के लिए उत्तर कुंजी की जांच करें और डाउनलोड करें.
जानकारी के लिए बता दें कि GPSC प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की गई थी और प्रोवेजिनल आंसर की 22 मार्च को जारी की गई थी. आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए GPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 अपलोड करेगा. सभी उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.
aajtak.in