NTPC Recruitment 2021: असिस्टेंट इंजीनियर समेत इन पदों पर भर्ती, 1,20,000 तक सैलरी

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
  NTPC Assistant Engineer and Chemist Notification 2021 NTPC Assistant Engineer and Chemist Notification 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

NTPC Recruitment 2021: बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (24 फरवरी 2021) से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में भी हम आपको ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं.

Advertisement

NTPC Jobs 2021: पदों की संख्या
NTPC भर्ती 2021 के तहत कुल 230 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें विभिन्न स्ट्रीम में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 200 पद और असिस्टेंट केमिस्ट के लिए 30 पद निर्धारित हैं.

NTPC job Vacancy: शैक्षिक योग्यता
NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है. जबकि असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री में M.Sc होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 फरवरी 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2021

Salary Details: वेतन की जानकारी
NTPC भर्ती 2021 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 30, 000 से 1,20,000 रुपये तक वेतन मिलेगा. 

Advertisement

Selection Process: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर नौकरी के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement