Google ने ऑफर की विंटर इंटर्नश‍िप, मिलेंगे 80,000 रुपये, ऐसे करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

Google अपनी टीम में शामिल होने के लिए प्रतिभाशाली लोगों की तलाश कर रहा है. इसी क्रम में Google ने विंटर इंटर्नशिप 2024 की घोषणा की है. यह रोमांचक अवसर कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्रों में स्नातक, मास्टर या डबल डिग्री प्रोग्राम्स के फाइनल इयर के छात्रों के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
Image Credit: Unsplash Image Credit: Unsplash

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

यदि आप भी एक जाने माने तकनीकी दिग्गज के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाह रहे हैं, तो गूगल की यह इंटर्नशिप आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. गूगल नए और काबिल लोगों की तलाश कर रहा है, ऐसे में इंटर्नश‍िप के जरिये आप भी अपना हुनर दिखा सकते हैं. 

Google इंटर्नशिप में क्या रोल होगा 
Google में एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के रूप में आप कंपनी के मेन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को समझेंगे, साथ ही उन चुनौतियों से निपटेंगे जो Google की तकनीकी पॉवर में और जान फूंकती हैं. 

Advertisement

यह भूमिका Google के इंजीनियरिंग फंक्शंस के जरूरी कार्यों में योगदान करने का अवसर प्रदान करती है. आपके कार्यों में सर्च क्वालिटी को बढ़ाना, कंप्यूटिंग प्लेटफ़ॉर्म और नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीज को विकसित करना, वीडियो इनडेक्स‍िंग को ऑटोमैट‍िक करना या कॉम्प्लेक्स ऑक्शन सिस्टम को अनुकूलित करना शामिल हो सकता है. 

यह काम जटिल तकनीकी समस्याओं के लिए नये से नये समाधान तैयार करने के बारे में है. एक ट्रेनी के रूप में आपकी भूमिका थ्योरिट‍िकल वर्क तक सीमित नहीं होगी; आपके पास Google की मौजूदा प्रोडक्ट ऑफरिंग को बेहतर बनाने के लिए सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन पर रिसर्च करने, कॉन्सेप्ट बनाने और डेवलप करने का अवसर होगा. इसके अलावा आप बड़े डेटासेट और सूचना पहुंच से जुड़े स्केलेबिलिटी मुद्दों पर भी सहयोग करेंगे. 

जरूरी विवरण
वेतन: 83,947 रुपये प्रति माह (वास्तव में)
नौकरी के स्थान: बैंगलोर और हैदराबाद
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अक्टूबर, 2023 से पहले आवेदन करें
इंटर्नशिप अवधि: जनवरी 2024 से शुरू होकर 22-24 सप्ताह

Advertisement

आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए, एक लेटेस्ट सीवी या बायोडाटा और एक अनौपचारिक या आधिकारिक अंग्रेजी ट्रांसस्क्र‍िप्ट तैयार करें. एप्लिकेशन पेज पर जाएं और इन स्टेप्स का पालन करें:

'रेज़्यूमे' सेक्शन में, अपना सीवी या बायोडाटा संलग्न करें.  'हायर एजुकेशन' सेक्शन में सुनिश्चित करें कि इसमें आपकी कोडिंग भाषा दक्षता शामिल है. अपनी फ़ील्ड भरें और 'डिग्री स्टेटस' के अंतर्गत 'Now attending' चुनें. फिर, अपनी वर्तमान या हालिया अनौपचारिक या आधिकारिक इंग्ल‍िश ट्रांस स्क्र‍िप्ट अपलोड करें. 

1 अक्टूबर, 2023 को आवेदन की अंतिम तिथि न चूकें. आपके पास अपना पसंदीदा वर्कप्लेस बैंगलोर, कर्नाटक या हैदराबाद या  तेलंगाना चुनने का भी अवसर है. 

आवेदन लिंक; https://cse.noticebard.com/internships/google-winter-internship-2024/

न्यूनतम जरूरी योग्यताएं
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित तकनीकी क्षेत्र के साथ एक सहयोगी, स्नातक या मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकन. 
सॉफ्टवेयर विकास में अनुभव.
एक या अधिक भाषाओं (जैसे, C, C++, Java, JavaScript, Python) में कोडिंग दक्षता. 

पसंदीदा योग्यताएं 
डेटा संरचनाओं या एल्गोरिदम से परिचित होना. 
वेब एप्लिकेशन डेवलेपमेंट, यूनिक्स/लिनक्स एनवार्यमेंट्स, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलेपमेंट, डिस्ट्रीब्यूटेड एंड पैरेलल सिस्टम, मशीन लर्निंग, इनफॉर्मेंशन रिट्रीवल, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग, बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करना, या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट का एक्सपोजर. 
विश्वविद्यालय अवधि के बाहर कम से कम 6 महीने के लिए फुल टाइम वर्क की उपलब्धता. 
अंग्रेजी में फ्लूएंट कम्यूनिकेशन. 

Advertisement

जिम्मेदारियां
आपकी इंटर्नशिप के दौरान, आपसे यह अपेक्षा की जाएगी:

एक प्रोडक्ट‍िव और इनोवेट‍िव टीम एनवायरमेंट को बढ़ावा देना. 
नियमित कार्यों को ऑटोमैट‍िक मोड में करने के लिए स्क्रिप्ट बनाएं. 
जानकारी का विश्लेषण करें और प्रभावी समस्या-समाधान के लिए सर्वोत्तम समाधान चुनें. 
अपने कंप्यूटर साइंस के ज्ञान को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों पर लागू करें.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement