ESIC Notification 2021: 6 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 81,100 तक मिलेगा वेतन

ESIC Recruitment 2021:  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के  6552 अपर डिवीजन क्लर्क और अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर एंड स्टेनोग्राफर (ग्रुप ‘सी’ पदों) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट पास esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement
  ESIC UDC Notification 2021 (सरकारी नौकरी) ESIC UDC Notification 2021 (सरकारी नौकरी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है
  • 12वीं पास और ग्रेजुएट्स आवेदन के पात्र हैं

ESIC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के  6552 अपर डिवीजन क्लर्क और अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर एंड स्टेनोग्राफर (ग्रुप ‘सी’ पदों) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट पास esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है.

अपर डिवीजन क्लर्क या अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर के लिए 6306 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जबकि लेवल चार स्टेनोग्राफर के लिए 246 भर्तियां की जाएंगी.

Advertisement

अपर डिवीजन क्लर्क की पोस्ट के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर के पद के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है. जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. 

वेतन- 25,500 - 81,100/- स्तर-4

आवेदन शुल्क- जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिलाओं के लिए ये शुल्क महज 250 रुपये हैं. फीस का भुगतान और क्रेडिट, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट / लिखित परीक्षा पर आधारित होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement