Delhi School Reopen: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब 17 दिसबंर को होने वाली बैठक में इस बात पर फैसला किया जाएगा कि स्कूलों फिर से खोला जाएगा या नहीं. 17 दिसंबर को वायु गुणवत्ता आयोग और एक्सपर्ट्स की बैठक होनी है. इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर हुई रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्कूलों को खोलने का फैसला सर्दियों की छुट्टी के बाद ही लिया जाएगा. पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली और उसके आसपास की हवा काफी खराब चल रही है. वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है.
दिल्ली में शनिवार 18 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे. दिल्ली सरकार ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली सरकार ने यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद लिया है. इस फैसले के बाद 6वीं से ऊपर के क्लास लग सकेंगी.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरसी जैन का कहना है कि स्कूल पिछले 600 दिन से बंद है जो कि बेहद गलत है. बच्चों को एजुकेशन स्तर लगातार गिरता जा रहा है और अगर समय रहते स्कूल नहीं खोले गए तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करेगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी थी कि कक्षा 6 से ऊपर की क्लासेज को जल्द खोला जा सकता है और 20 दिसम्बर से प्राइमरी क्लासेज भी शुरू हो सकती हैं.
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि प्रदूषण के बीच स्कूल क्यों खोले गए? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं?
दिल्ली अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरीश मेहरा की माने तो लंबे वक्त से स्कूल बंद है और इन्हें आगे भी बंद रखना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना है.
पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली और उसके आसपास की हवा काफी खराब चल रही है. वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है.
वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है. कोर्ट की फटकार के बाद दो दिसंबर को सभी स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि कक्षा 6 से ऊपर की क्लासेज को जल्द खोला जा सकता है और 20 दिसम्बर से प्राइमरी क्लासेज भी शुरू हो सकती हैं. इसके लिए एयर क्वालिटी कमीशन को प्रस्ताव दिया गया है. अभी अंतिम फैसला आना बाकी है.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने पर्यावरण विभाग को स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा था. शिक्षा विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में मांग है कि कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को जल्द खोला जाए और प्राइमरी क्लासेज के बच्चों के स्कूलों को भी 20 तारीख के बाद से खोला जाए.
इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर हुई रिव्यू मीटिंग में कहा था कि स्कूलों को खोलने का फैसला सर्दियों की छुट्टी के बाद ही लिया जाएगा.
आज यानी 17 दिसंबर को वायु गुणवत्ता आयोग और एक्सपर्ट्स की बैठक होनी है. इस बैठक में स्कूल खोलने, निर्माण कार्य की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर फैसला हो सकता है.