CISF Recruitment 2022: कांस्टेबल के पदों पर हो रही है भर्ती, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी

CISF Recruitment 2022: इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उन्हें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल और एथलेटिक्स टूर्नामेंट में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व भी करना चाहिए था.

Advertisement
CISF head Constable jobs CISF head Constable jobs

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
  • 249 पदों पर होनी है भर्ती

CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. CISF Head Constable Recruitment अभियान के तहत 249 उम्मीदवारों को नियुक्त करना चाहता है.

इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उन्हें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल और एथलेटिक्स टूर्नामेंट में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व भी करना चाहिए था. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित है. एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 3 साल तक की छूट प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

महिला उम्मीदवारों या अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है.

ऑफिशियल नोटिफिकेश के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement