CTET Admit Card Date: सीटेट एडमिट कार्ड जल्द, 20 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

CTET Admit Card Date: सीबीएसई बहुत जल्द सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. परीक्षा 20 भाषाओं में 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं CTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका.

Advertisement
CTET Admit Card Date: CTET Admit Card Date:

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • हर साल 20 लाख उम्मीदवार CTET परीक्षा देते हैं
  • 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित होगी परीक्षा

CTET Admit Card 2021 date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हर साल, देश भर में लगभग 20 लाख उम्मीदवार CTET परीक्षा देते हैं. 

Advertisement

CTET परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को शिफ्ट- I के लिए सुबह 7:30 बजे और शिफ्ट- II के लिए दोपहर 12:30 बजे, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.

एग्जाम 150 अंकों का होगा और इसमे MCQ बेस्ड सवाल होंगे.  CTET पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे. उम्मीदवारों से लैंग्वेज I और II,बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और पर्यावरण से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

वहीं, CTET पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे. उम्मीदवारों से लैंग्वेज I और II,बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. CBSE ने सैंपल पेपर्स के साथ सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेंटर लिस्ट भी जारी की है. 

Advertisement

CBSE CTET 2021 admit card:ऐसे डाउनलोड करें - 

  • आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें
  • होमपेज पर "CTET 2021 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब अपने लॉगइन डिटेल्स डालें और क्लिक करें 
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
  • अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

सैंपल पेपर जारी - 
सीबीएसई ने इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए हैं. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

जिस उम्मीदवार के पास वैध प्रवेश पत्र नहीं होगा, उसे किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने CTET के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement