BTSC Bihar JE Recruitment 2019: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्टाफ नर्स एंड ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. सबसे पहले आपको बता दें, स्टाफ नर्स एंड ट्यूटर के 9299 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें स्टाफ नर्स के पदों पर 9130 और ट्यूटर के 169 पदों पर भर्ती होनी है.
क्या चाहिए होगी योग्यता
स्टाफ नर्स- इंडियन नर्सिंग काउंसिल और स्टेट नर्सिंग काउंसिल दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स में डिप्लोमा किया हो.
ट्यूटर- बीएससी नर्सिंग या पोस्ट B.Sc. (नर्सिंग) या M.Sc. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग का कोर्स किया है.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए वहीं महिला उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/और अन्य कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है. वहीं SC/ST/दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है.
क्या है जरूरी तारीखें
आवेदन करने की तारीखें- 25 जुलाई 2019
आवेदन की आखिरी तारीखें- 26 अगस्त 2019
फीस जमा करने की तारीखें- 26 जुलाई 2019
कैसे करें आवेदन
स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
नोट: भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक.
प्रियंका शर्मा