10 हजार बेड वाले हेल्थ सेंटर के लिए निकली बंपर भर्ती, देना होगा सिर्फ इंटरव्यू

Sarkari Naukri, Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike, BBMP, Walk in Interview: बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स, सर्पोटिंग स्टाफ और ग्राउंड-डी स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन्हें 10,000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर बीआईईसी (BIEC) में तैनात किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के जरिए होगी.

Advertisement
Sarkari Naukri, Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike, BBMP, Walk in Interview, Government job, Job in Karnataka, BIEC, 10000 Bed Covid Care Centre, Doctor, Staff Nurse Sarkari Naukri, Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike, BBMP, Walk in Interview, Government job, Job in Karnataka, BIEC, 10000 Bed Covid Care Centre, Doctor, Staff Nurse

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स, सर्पोटिंग स्टाफ और ग्राउंड-डी स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन्हें 10,000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर बीआईईसी (BIEC) में तैनात किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के जरिए की जाएगी. उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर समय से पहले इंटरव्यू के लिए पहुंचें.

वेबसाइट: www.bbmp.gov.in

I. पद: एमबीबीएस/बीडीएस/आयुष डॉक्टर

शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त एमबीबीएस या डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बीडीएस या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्युवेद में बीएएमएस

Advertisement

वेतनमान: 45,000 रुपये

II. पद: स्टाफ नर्स

शैक्षणिक योग्यता: बीएससी/जीएनएम/कर्नाटक नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत डिप्लोमा नर्सिंग

वेतनमान: 20,000 रुपये

III. पद: सर्पोटिंग स्टाफ

शैक्षणिक योग्यता: 03 साल का पारा मेडिकल कोर्स

वेतनमान: 15,000 रुपये

IV. पद: ग्राउंड-डी स्टाफ

शैक्षणिक योग्यता: एसएसएलसी पास

वेतनमान: 12,000 रुपये

इंटरव्यू की तिथि: 10 जुलाई, 12 जुलाई से 15 जुलाई 2020

इंटरव्यू का समय: सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

पता: Sir. पुट्टान्ना (Puttanna) चेट्टी, टाउन हॉल, बेंगलुरु

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई लिस्ट को देखें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement