BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2022: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी भर्ती के लिए मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट की डेट्स जारी कर दी हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर पूरा एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार पुलिस SI भर्ती मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 47900 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं, जो अब मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपनेएडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.
इसके अलावा, विज्ञापन संख्या 03/2020 के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षा के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल को किया जाएगा. प्रलिम्स में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, विज्ञापन संख्या 02/2019 एवं 02/2020 के तहत, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 05 मई 2022 से 09 मई 2022 तक किया जाएगा.
परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी होगा. एडमिट कार्ड bpssc.bih.nic.in पर जल्द जारी किए जाएंगे. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां भी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ की जाएंगी. परीक्षार्थी वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in