BPSC 67th CCE 2022 Postponed: बिहार कंबाइंड भर्ती परीक्षा स्‍थगित, देखें नई डेट की जानकारी

Bihar Public Service Commission (बीपीएससी) द्वारा 67वीं कम्बाइंड कॉम्पीटेटिव एग्जाम (CCE) की तारीख स्थगित कर दी गई है. सबसे पहले तरीख 23 जनवरी रखी गई थी, बाद में ये परीक्षा कोरोना के कारण भी टली, अब CBSE के एग्जाम के चलते यह परीक्षा 08 मई को आयोजित की जाएगी

Advertisement
BPSC Combined Competitive Prelims Exam Update BPSC Combined Competitive Prelims Exam Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • 67वीं CCE परीक्षा फिर हुई स्थगित
  • अब 08 मई को आयोजित होगी परीक्षा

Bihar CCE Prelims 2022 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने  67वीं कम्बाइंड कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तारीख को स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार निराश न हों. बोर्ड की तरफ से अब यह परीक्षा 08 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE एग्जाम के कारण बदली तारीख
परीक्षा पहले 07 मई को होनी तय थी, लेकिन सीबीएस इंटरनल एग्जाम भी 07 मई को होने थे. ऐसे में स्कूल के लिए दोनों परिक्षाओं को आयोजित करना थोड़ा मुश्किल हो जाता, इसीलिए बोर्ड ने परीक्षा को टालने का फैसला लिया.

कोरोना काल के कारण भी उम्मीदवारों ने किया इंतजार
ऐसा पहली बार नहीं है कि परीक्षा को पोस्टपोन किया गया हो. पहले भी कई बार ये परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है. इससे पहले ये परीक्षा 23 जरवरी को होनी थी, उसके बाद इसे पोस्टपोन कर फाइनल तारीख 30 अप्रैल रखी गई, लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा फिर टली और तारीख 07 मई तय हुई.

भरे जाएंगे कुल 575 पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 555 पद भरे जाने थे, लेकिन बाद में एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें 20 पद और जोड़कर कुल पद 575 बताए गए. सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को पहले प्री एग्जाम क्लियर करना होगा उसके बाद सभी का फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा. इसे पास करने के बाद ही सलेक्शन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement