BPSC 65th Mains 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं कंबाइंड मेन्स एग्जाम 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स एग्जाम) में पास हो चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
423 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 4 मई से 28 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि 18 मई 2020 तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है. इसके अलावा BPSC दफ्तर में स्पीड पोस्ट/डाक द्वारा भेजे जाने वाले आवेदन की हार्ड कॉपी व दस्तावेजों के प्राप्त होने की आखिरी तारीख 15 जून निर्धारित की गई है.
बुधवार यानी 22 अप्रैल को जारी किए गए नोटिफिकेशन में मेन्स एग्जाम के लिए अनिवार्य और वैकल्पिक विषयों की सूची व उनके कोड की भी जानाकारी दी गई है. इस बार विकल्प के रूप में उम्मीदवारों को 34 विषय दिए गए हैं, जिनमें से उन्हें किसी एक विषय का चयन करना होगा.
बता दें कि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में ही एक विषय का चयन कर चुके हैं लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में अलग विषय चुनने की अनुमति दे दी है. ऐसे में उम्मीदवार अब मेन्स के लिए अलग विषय का चयन कर सकते हैं.
आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 750 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/महिलाएं/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा.
BPSC की मेन्स एग्जाम में कुल 6522 उम्मीदवार बैठेंगे. 15 अक्टूबर 2019 को हुई BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा में इन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी. इसका रिजल्ट 6 मार्च को घोषित किया गया था.
पूरी जानकारी के लिए यहां देखें BPSC का आधिकारिक नोटिफिकेशन हिंदी में.
aajtak.in