Bihar Recruitment 2022: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. वे सभी जिन्होंने अभी तक बीटीएससी बिहार भर्ती के लिए अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, वे 5 मार्च 2022 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 थी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 958 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ट्यूटर के कुल 216 पद और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर के कुल 742 पद रिक्त हैं. नर्सिंग ट्यूटर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Sc. या बी.एससी. नर्सिंग एजुकेशन आदि होना चाहिए. टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए बी.वी.एससी. और ए.एच. डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता और रिक्त पदों की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आय़ु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रधान की जाएगी. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें.
अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और राज्य के बाहर के कैडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए देने होंगे. अन्य वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपए का भुगतान करना होगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in