Bihar Police Constable Admit Card 2022: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसके प्रिंट आउट के साथ एग्जाम सेंटर पहुंचें.
Bihar Police Constable Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
जिन उम्मीदवारों को अपने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वे 24 और 25 फरवरी, 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें और CSBC के कार्यालय से एक डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें.
परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची भी आज csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा के दिन फोटो-पहचान प्रमाण के साथ अपने प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाएं. लिखित परीक्षा के बाद भी अपना प्रवेश पत्र सुरक्षित रखना होगा. बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित होगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in