BPSSC SI Steno: परीक्षा के परिणाम जारी, देखें 2355 पास हुए कैंडिडेट की लिस्ट

Bihar Police SI Main Result 2019: बिहार पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2019 जारी हो गया है. यहां देखें पास हुए 2355  उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Advertisement
  Bihar Police BPSSC SI Steno 2018 result Bihar Police BPSSC SI Steno 2018 result

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

BPSSC SI Steno 2018: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस भर्ती के लिए आयोजित की गई मुख्य परीक्षा स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के  परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in. पर देख सकते हैं.

बता दें, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 मार्च, 2019 को किया गया था. कुल 2820 उम्मीदवार बीपीएसएससी एसआई स्टेनो मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. जिसमें कुल 2355 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.  पास होने वाले उम्मीदवारों में विकलांग और वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर भी शामिल हैं.

Advertisement

अब योग्य उम्मीदवारों को अब शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके लिए शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. एसआई स्टेनो सहायक पद के लिए भर्ती का नोटफिकेशन अप्रैल 2018 में जारी किया गया था.

बता दें, बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 174 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें 174 के लिए ये नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसमें से 59 भर्ती महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

BPSSC Steno Assistant 2018 result: ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "SI Steno Assistant Main exam" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  जिसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. अपना रोल नंबर देखें.

BPSSC SI Steno: यहां देखें 2355 पास हुए कैंडिडेट की पूरी लिस्ट

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement