7th Pay Commission: ग्रेजुएट हैं या 8वीं पास, शानदार वेतन पाने का मौका

7th Pay Commission latest news: 8वीं पास उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की ओर से विभिन्न पदों पर निकाली गई वैकेंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां मोटर व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर, टिनस्मिथ और  टायरमैन आदि पद पर निकाली गई हैं.

Advertisement
sarkari naukri 2020 latest news updates sarkari naukri 2020 latest news updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

सरकारी नौकरी और अच्छे वेतन की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के मुताबिक, इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये मौके 8वीं पास से लेकर स्नातक डिग्री धारकों तक के लिए हैं. फिलहाल इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय है. आधिकारिक वेबसाइट से सूचनाएं कन्फर्म करके जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

Advertisement

8वीं पास उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की ओर से विभिन्न पदों पर निकाली गई वैकेंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां मोटर व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर, टिनस्मिथ और  टायरमैन आदि पद पर निकाली गई हैं. अभ्यर्थी 29 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति के बाद सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मापदंडों के मुताबिक लेवल 2 के हिसाब से पे स्केल मिलेगा. कुशल कामगारों का पे स्केल 19900 रुपये होगा.

आवेदकों का संबंधित ट्रेड में टेक्निकल डिग्री या अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा मोटर व्हीकल मैकेनिक पद के आवेदकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. नौकरियों की कुल संख्या 8 है. आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 साल है. 1 जुलाई 2020 से उम्र की गणना होगी. आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स कन्फर्म कर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

Sarkari Naukri 2020: सरकारी नौकरी के लिए इन जगहों पर हैं खास मौके

वहीं, स्नातक डिग्रीधारी EPFO में निकली सीधी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं. 421 पदों पर ये वैकेंसी निकाली गई हैं.

जो अभ्यर्थी चयनित होंगे, उन्हें लेवल-8 पे स्केल पर वेतन मिलेगा. शुरुआती वेतन 47,600 रुपये होगा. इसके अलावा, अन्य भत्ते भी मिलेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement