ये हैं देश के NO. 1 कॉलेज: Arts के लिए St. Stephenes college बेस्ट

दिल्ली की जानी- मानी रिसर्च एजेंसी एजेंसी मार्केंटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स(MDRA) ने  इंडिया टुडे के लिए 14 अलग- अलग कोर्सेज में सर्वे किया. इसी के आधार पर इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट सामने आई है. आप अपनी पसंद के कोर्स के हिसाब से अपना टॉप कॉलेज चुन सकते हैं. इस रैंकिंग में पहले नंबर पर आटर्स स्ट्रीम में DU का St Stephens College है.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

इंडिया टुडे MDRA सर्वे में देश के वो कॉलेज शामिल हैं जो साल दर साल बेस्ट कॉलेज साबित हुए हैं. दो दशक से इंडिया टुडे ग्रुप के वार्षिक कॉलेज सर्वेक्षण में देश के कॉलेजों की स्थिति और प्रगति को प्रामाणिक रूप से दर्शाया जाता रहा है. दिल्ली की जानी मानी रिसर्च एजेंसी एजेंसी मार्केंटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स(MDRA) ने 14 अलग- अलग कोर्सेज में सर्वे किया. इसी के आधार पर इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट सामने आई है. आप अपनी पसंद के कोर्स के हिसाब से टॉप कॉलेज चुन सकते हैं. पहले कॉलेज के बारे में पढ़ें

Advertisement

आटर्स कोर्सेज में St. Stephenes College Delhi आज भी नंबर वन

सेंट स्टीफंस कॉलेज की शुरुआत चांदनी चौक मे किनारी बाजार के पास एक छोटे से घर में हुई. इसकी   स्थापना फरवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है. पहले यह कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड था. यह एक Minority यानी अल्पसंख्यक College है जहां 50 फीसदी सीटें समुदाय विशेष के लिए आरक्षित रहती हैं. बाकी 50 फीसदी सीटों पर सभी वर्गों को दाखिला दिया जाता है. कॉलेज में दाखिले के लिए कट ऑफ के साथ साथ 15 नंबर की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी होता है.

कॉलेज के इतिहास के बारे में

कभी इस कॉलेज में सिर्फ 5 स्टूडेंट और तीन फैकल्टी थे. फिर 1922 में दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई. इसके बाद यह इसके तीन मूल कॉलेजों में से एक बन गया. 1941 में यह कॉलेज यूनिवर्सिटी एन्क्लेव में अपनी वर्तमान इमारत में शिफ्ट कर दिया गया. वर्तमान में इस कॉलेज में आर्टस और साइंस के कई विषयों की पढ़ाई होती है. इंडिया टुडे- MDRA सर्वे में आर्ट्स के कॉलेजों में सेंट स्टीफंस कॉलेज को दूसरा स्थान दिया है.

Advertisement

पता: सेंट स्‍टीफंस कॉलेज, यूनिवर्सिटी एन्‍क्लेव, दिल्‍ली- 110007, भारत

फोन: +91-11 2766 7271

फैक्‍स: +91-11  2766 2324

वेबसाइट: www.ststephens.edu

सेंट स्टीफंस कॉलेज के मुख्य कोर्स

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स BA

डिग्री: बी. ए.

अवधि: 3 साल Full Time

बी. ए. (ऑनर्स) इन इकॉनोमिक्स

डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स) Full Time

अवधि: 3 साल

कोर्स का नाम: बी. ए. (ऑनर्स) इन इंग्लिश

डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)

अवधि: 3 साल Full Time

कोर्स का नाम: बी. ए. (ऑनर्स) इन हिस्ट्री

डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)

अवधि: 3 साल Full Time

कोर्स का नाम: बी. ए. (ऑनर्स) इन फिलॉस्फी

डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)

अवधि: 3 साल, Full Time

कोर्स का नाम: बी. ए. (ऑनर्स) इन संस्कृत

डिग्री: बी. ए. (ऑनर्स)

अवधि: 3 साल Full Time

कोर्स का नाम: एम. ए. इन इंग्लिश

डिग्री: एम. ए.

अवधि: 2 साल Full Time

कोर्स का नाम: एम. ए. इन हिस्ट्री

डिग्री: एम. ए.

अवधि: 2 साल Full Time  

कोर्स का नाम: एम. ए. इन फिलॉस्फी

डिग्री: एम. ए Full Time

अवधि: 2 साल

कोर्स का नाम: एम. ए. इन संस्कृत

डिग्री: एम. ए.

अवधि: 2 साल Full Time

कोर्स का नाम: एम. ए. इन इकनॉमिक्स

डिग्री: एम. ए.

अवधि: 2 साल Full Time

कोर्स का नाम: एम. ए. इन मैथमेटिक्स

Advertisement

डिग्री: एम. ए.

अवधि: 2 साल Full Time

कोर्स का नाम: एम. ए. इन ऑपरेशन्स रिसर्च

डिग्री: एम. ए.

अवधि: 2 साल Full Time

नोट- यूजी कोर्स यानी बीए कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं और एमए के लिए स्नातक की योग्यता जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement