SNAP Admit Card 2020: आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां मिलेगा लिंक

SNAP Admit Card 2020: संक्रमण से बचाव के लिए एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती बढ़ा दी गई है. पिछले साल, SNAP परीक्षा 90 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी जबकि इस साल 94 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. नए परीक्षा केंद्र पालगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम हैं.

Advertisement
SNAP 2020 Admit Card: SNAP 2020 Admit Card:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • परीक्षा 20 दिसंबर तथा 06 और 09 जनवरी, 2021 को आयोजित की जानी है
  • संक्रमण से बचाव के लिए एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती बढ़ा दी गई है

SNAP Admit Card 2020: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आज 05 दिसंबर, 2020 को SNAP 2020 एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी करने जा रही है. एडमिट कार्ड SNAP की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जारी किए जाएंगे, जिसे उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे. विश्वविद्यालय MBA/ PGDM पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट या SNAP परीक्षा का आयोजन करता है. इस वर्ष की परीक्षा 20 दिसंबर, 2020 और 06 और 09 जनवरी, 2021 को आयोजित की जानी है. परीक्षा देशभर के 94 एग्‍जाम सेंटर्स पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

SNAP Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: SNAP की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज के टॉप पर "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: आप SNAP एडमिट कार्ड के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्‍टेप 4: अब अपने क्रेडेंशियल्‍स का उपयोग करके लॉगिन करें. 
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें. 

ध्‍यान दें कि SNAP 2020 एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस वर्ष, SNAP परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह से बदल गया है. संक्रमण से बचाव के लिए एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती भी बढ़ा दी गई है. पिछले साल, SNAP परीक्षा 90 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी जबकि इस साल 94 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. नए परीक्षा केंद्र पालगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement