कॉलेज का नाम : पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर
कॉलेज का विवरण: लिटिल पीपुल एजुकेशन सोसाइटी ने साल 1993 में पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन की स्थापना की. शुरुआत में इसका कैंपना दक्षिण दिल्ली के ओखला में था, जिसे बाद में नारायणा के बड़े कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया. पर्ल एकेडमी ने 2005 में जयपुर और 2006 में चेन्नई में अपने कैंपस खोले. जयपुर कैंपस 2008 में अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया और इसके बाद 2012 में नोएडा में भी इसका कैंपस खुल गया. फिलहाल पर्ल एकेडमी में 2200 स्टूडेंट्स, 100 फुल-टाइम फैकल्टी और करीब 70 पार्ट-टाइम गेस्ट फैकल्टी मौजूद हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट कॉलेज सर्वे 2016 में फैशन कॉलेज की लिस्ट में पर्ल एकेडमी दिल्ली को चौथा स्थान दिया गया है. यहां ओगिल्वी, मार्क्स एंड स्पेंसर, बेनेटन, वॉल मार्ट जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
संपर्क: पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, एसपी-38ए, रीको ( आरआईआईसीओ ) इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली रोड, कुकस, जयपुर, राजस्थान-302028
फोन: 01426 – 414800
वेबसाइट: pearlacademy.com/jaipur-campus
इस कॉलेज में फैशन डिजाइन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स सिखाए जाते हैं:
कोर्स का नाम : बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइन
डिग्री: बीए
अवधि: 4 साल
सीट: 60
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में विजुअल स्टडीज, डिजाइन कांसेप्ट्स, कल्चरल स्टडीज, मटेरियल एक्सप्लोरेशन, कम्यूनिकेशन स्किल, कंप्यूटर स्किल जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास
कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन
डिग्री: बी.डिजाइन
अवधि: 4 साल
योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास
कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ टेक्सटाइल डिजाइन फॉर फैशन एंड इंटीरियरर्स
डिग्री: बी.डिजाइन
अवधि: 4 साल
योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास
कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ ज्वेलरी डिजाइन
डिग्री: बी.डिजाइन
अवधि: 4 साल
योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास
कोर्स का नाम : पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
डिग्री: पीजीडी
अवधि: 2 साल
योग्यता : किसी भी क्षेत्र में ग्रैजुएट
स्नेहा