NEET Counselling 2021: नीट यूजी की काउंसलिंग का इंतजार और बढ़ सकता है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2021 की काउंसलिंग के लिए हाल ही में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग के लिए छात्रों को 6 जनवरी, 2022 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, नीट पीजी 2021 परीक्षा में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को भी अपनी काउंसलिंग का इंतजार है. इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स स्ट्राइक भी कर चुके हैं. यह काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. नीट काउंसलिंग पर लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है. ऐसे में कोई भी अपडेट सुनवाई के बाद जारी किया जा सकता है.
ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल सीटों में OBC को 27 प्रतिशत और EWS छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र और चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की अधिसूचना के खिलाफ याचिका कोर्ट में दर्ज की गई है. इसी पर सुनवाई हो रही है इसी के चलते UG की काउंसलिंग में देरी हो रही है.
MCC डेंटल और सरकारी कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों के अलावा केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटी JIPMER और AIIMS आदि की 100 प्रतिशत सीटों के लिए भी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा.
- नीट यूजी स्कोरकार्ड
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
- आठ पासपोर्ट साइज फोटो
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर आदि
- नीट एडमिट कार्ड
- जन्मतिथि के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार और बढ़ सकता है.
MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है जबकि स्टेट सीटों पर राज्य अपनी काउंसलिंग आयोजित करते हैं.
नीट यूजी अथवा नीट पीजी के काउंसलिंग की जानकारी MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट समय समय पर चेक करते रहें.
MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET UG काउंसलिंग की डेट्स के संबंध में नोटिस भी जारी किया है. उम्मीदवार इस नोटिस को MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET ग्रेजुएट काउंसलिंग का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाता था, लेकिन इस साल इसमें देरी हो रही है.
नीट पीजी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को अभी डेट जारी होने का इंतजार है. संभव है कि कमेटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स जारी कर दे.