Advertisement

NEET Counselling 2021: कब शुरू हो सकती है नीट काउंसलिंग, ये है लेटेस्ट अपडेट

aajtak.in | 15 दिसंबर 2021, 9:23 AM IST

NEET Counselling 2021: नीट यूजी की काउंसलिंग की राह देख रहे छात्रों के लिए इंतजार और बढ़ सकता है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2021 की काउंसलिंग के लिए हाल ही में एक नोटिस जारी किया है.

NEET UG Counselling

NEET Counselling 2021: नीट यूजी की काउंसलिंग का इंतजार और बढ़ सकता है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2021 की काउंसलिंग के लिए हाल ही में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग के लिए छात्रों को 6 जनवरी, 2022 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, नीट पीजी 2021 परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को भी अपनी काउंसलिंग का इंतजार है. इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्‍टर्स स्‍ट्राइक भी कर चुके हैं. यह काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. नीट काउंसलिंग पर लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

6:00 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

Posted by :- Saurabh Singh

MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है. ऐसे में कोई भी अपडेट सुनवाई के बाद जारी किया जा सकता है.

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: इस लिए हो रही है देरी

Posted by :- Saurabh Singh

ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल सीटों में OBC को 27 प्रतिशत और EWS छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र और चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की अधिसूचना के खिलाफ याचिका कोर्ट में दर्ज की गई है. इसी पर सुनवाई हो रही है इसी के चलते  UG की काउंसलिंग में देरी हो रही है.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: इन सीटों पर होनी है काउंसलिंग

Posted by :- Saurabh Singh

MCC डेंटल और सरकारी कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों के अलावा केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटी JIPMER और   AIIMS आदि की 100 प्रतिशत सीटों के लिए भी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा.
 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: काउंसलिंग में इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

Posted by :- Saurabh Singh

- नीट यूजी स्कोरकार्ड 
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
- आठ पासपोर्ट साइज फोटो 
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट 
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर आदि 
- नीट एडमिट कार्ड 
- जन्मतिथि के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट 

Advertisement
2:46 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: जारी किया गया नया नोटिस

Posted by :- Saurabh Singh

MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार और बढ़ सकता है.

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: ऐसे होती है काउंसलिंग

Posted by :- Saurabh Singh

MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है जबकि स्‍टेट सीटों पर राज्‍य अपनी काउंसलिंग आयोजित करते हैं.

1:01 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: ऑफिशियल वेबसाइट पर रखें नजर

Posted by :- Saurabh Singh

नीट यूजी अथवा नीट पीजी के काउंसलिंग की जानकारी MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट समय समय पर चेक करते रहें.

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: MCC ने जारी किया है नोटिस

Posted by :- Saurabh Singh

MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET UG काउंसलिंग की डेट्स के संबंध में नोटिस भी जारी किया है. उम्‍मीदवार इस नोटिस को MCC की ऑफिशियल वेबसाइट  mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: इस साल हो रही है काउंसलिंग में देरी

Posted by :- Saurabh Singh

अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET ग्रेजुएट काउंसलिंग का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाता था, लेकिन इस साल इसमें देरी हो रही है.

Advertisement
11:19 AM (4 वर्ष पहले)

NEET PG Counselling 2021: जल्द जारी हो सकती हैं डेट

Posted by :- Saurabh Singh

नीट पीजी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को अभी डेट जारी होने का इंतजार है. संभव है कि कमेटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स जारी कर दे.