UPSEE 2020 Counselling: लखनऊ विश्‍वविद्यालय ने जारी की रिपोर्टिंग गाइडलाइंस, देखें फीस स्‍ट्रक्‍चर

UPSEE 2020 Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) BEd 2020 के लिए काउंसलिंग की नई डेट्स भी जारी कर चुका है. काउंसलिंग शिड्यूल पहले COVID-19 के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित कर दी गई थी. UP BEd JEE 2020 के लिए काउंसलिंग 19 नवंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में होगी.

Advertisement
UPSEE 2020, UP JEE BEd Counselling 2020:  UPSEE 2020, UP JEE BEd Counselling 2020: 

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • MBA, B.Tech. & MCA प्रोग्राम के लिए रिपोर्टिंग गाइडलाइंस जारी की गई है
  • काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर से जारी है जो दिसंबर तक चलेगी

UPSEE 2020, UP JEE BEd Counselling 2020: लखनऊ विश्‍वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर MBA, B.Tech. & MCA प्रोग्राम के लिए रिपोर्टिंग गाइडलाइंस जारी की हैं. उम्‍मीदवारों को 21 नवंबर से 24 नवंबर तक अपने वेन्‍यू पर रिपोर्ट करना होगा. जारी नोटिस में प्रोग्राम की डिटेल्‍स के साथ फीस की जानकारी भी दी गई है. उम्‍मीदवारों को बताए गए सभी डाक्‍यूमेंट्स के साथ ही रिपोर्ट करना होगा तथा कोई समस्‍या आने पर बताए गए हेल्‍पलाइन नंबर्स पर मदद भी ले सकते हैं. UPSEE 2020 Counselling की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर से जारी है जो दिसंबर तक चलेगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

लखनऊ विश्वविद्यालय यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) BEd 2020 के लिए काउंसलिंग की नई डेट्स भी जारी कर चुका है. काउंसलिंग शिड्यूल पहले COVID-19 के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित कर दी गई थी. UP BEd JEE 2020 के लिए काउंसलिंग 19 नवंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. जहां तक नए सेशन का सवाल है, तो नया सेशन 10 दिसंबर से शुरू होगा. सभी विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा के फाइनल ईयर के रिजल्‍ट घोषित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

अनुदानित और सरकारी कॉलेजों में जीरो फीस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. ईडब्ल्यूएस सुविधा केवल अनुदानित और सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध होगी और अल्पसंख्यक संस्थानों में उपलब्ध नहीं होगी. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में UP BEd JEE 2020-22 काउंसलिंग की डेट्स पहले भी स्‍थगित की जा चुकी हैं. काउंसलिंग अब गुरुवार 19 नवंबर से शुरू होगी और दिसंबर के दूसरे सप्‍ताह से नया सेशन शुरू हो जाएगा.

Advertisement

UPSEE 2020 Counselling: जारी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement