JoSAA counseling 2021 result for round 3: जेईई एडवांस 2021 और जेईई मेन 2021 के लिए ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) ने राउंड 3 सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. राउंड 3 काउंसलिंग में जिन छात्रों को सीट आवंटित की जाएंगीं, उन्हें 7 से 8 नवंबर, 2021 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
उम्मीदवार जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को पहली बार किसी सीट के लिए चुना गया है, उन्हें जेईई मेन या एडवांस का रिजल्ट, एजुकेशनल सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. आवंटित सीटों को रिजर्व करने के लिए, छात्रों को सोमवार 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच फीस का भुगतान करना होगा.
JoSAA Round 3 Seat Allotment Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट -
JoSAA काउंसलिंग IIT, NIT, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और कुछ सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई एडवांस्ड क्वालिफाइड उम्मीदवार सभी संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं लेकिन जेईई मेन क्वालिफाइड उम्मीदवार आईआईटी के अलावा अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
JoSAA Round 3 Seat Allotment Result का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें -
aajtak.in