बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) रांची की स्थापना 1955 में इंडस्ट्रियलिस्ट बी. एम. बिड़ला ने की थी. झारखंड की राजधानी रांची से 16 किलोमीटर दूर 780 एकड़ में फैले बीआईटी मेसरा को यूजीसी से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. इस इंस्टीट्यूट को NAAC (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रडिटेशन काउंसिल) और NBA (नेशनल बोर्ड ऑफ एसोसिएशन) से मान्यता मिली हुई है. इस इंस्टीट्यूट का मुख्य कैम्पस मेसरा में है जबकि इलाहाबाद, जयपुर, कोलकाता, नोएडा, पटना, देवघर, लालपुर, मस्कट (ओमान) और दुबई में भी इसके कैंपस हैं. इस इंस्टीट्यूट को इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण में 12वां स्थान मिला है.
इंस्टीट्यूट के बारे में कुछ खासः-
1. यह पहला इंस्टीट्यूट है जिसके पास स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकिटेरी का डिपार्टमेंट हैं.
2. यह पहला इंस्टीट्यूट है जिसको ऑटोनोमस स्टेट्स का दर्जा मिला.
3. बीआईटी पहला इंस्टीट्यूट है जिसने सन् 2000 में पहली बार देश के बाहर (बहरीन में) टेक्नीकल यूनीवर्सिटी की स्थापना की.
बीआईटी में सुविधाएंः- बीआईटी मेसरा में लाइब्रेरी, लैब्रटोरी, ऑडिटोरियम, कैंटीन, शॉपिंग सेंटर, स्पोर्ट्स फैसिलिटी जैसे कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.
पता: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची, झारखंड- 835215
फोन: +91 651 2275444/2275896
फैक्स- Fax: 0651 2275401
ईमेल: bitlalpur@bitmesra.ac.in
वेबसाइट: www.bitmesra.ac.in
स्नेहा