आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे

आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे की स्थापना इंडियन लॉ सोसायटी ने 1923 में की थी. कानून की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है.

Advertisement
ILS Law College Pune ILS Law College Pune

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कॉलेज का नाम: आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे

कॉलेज का विवरण: आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे की स्थापना इंडियन लॉ सोसायटी ने 1923 में की थी. कानून की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है. आईएलएस लॉ कॉलेज इंडियन लॉ सोसायटी पुणे के परिसर में 175 एकड़ जमीन पर स्थित है. इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2016 में इस कॉलेज को 8वां स्थान दिया गया है.

Advertisement

कॉलेज वेबसाइट: http://www.ilslaw.edu/

फैसिलिटी: आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे में छात्र छात्राओं के लिए निम्नलिखित सुविधाएं हैं:
लाइब्रेरी
इंटरनेट फैसिलिटी
कांफ्रेंस हॉल
हॉस्टल
जिमनाजियम
स्पोर्ट्स फैसिलिटी
बैंकिंग सुविधाएं
बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल

आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ़ सोशियो लीगल साइंस बैचलर ऑफ़ लॉ:
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: लॉ
अवधि: 5 साल
डिग्री: एलएलबी

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ़ सोशियो लीगल साइंस बैचलर ऑफ़ लॉ
कोर्स का विवरण: एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: लॉ.
अवधि: 3 साल
डिग्री: एलएलबी

कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: अन्य डिप्लोमा कोर्स.
डिग्री: डिप्लोमा.

कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर (डीएलएल एंड एलडब्ल्यू)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: अन्य डिप्लोमा कोर्स
डिग्री: डिप्लोमा

कोर्स का नाम: मास्टर इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर (एमएलएल एंड एलडब्ल्यू):
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
कैटगरी: मास्टर इन लॉ.
डिग्री: एलएलएम
अवधि: 2 साल
योग्यता: मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement