DU Admissions 2021: डीयू ने जारी की चौथी कट-ऑफ लिस्‍ट, टॉप कॉलेजों में एडमिशन बंद

DU Admissions 2021, 4th Cut-off List: डीयू ने 25 अक्टूबर को एक विशेष कट-ऑफ जारी किया था, जिसके तहत बंद किए गए शीर्ष क्रम के कॉलेजों में कुछ पाठ्यक्रमों को फिर से खोल दिया गया था. छात्रों को 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच विशेष कट-ऑफ के तहत सीट सुरक्षित करने का मौका दिया गया था.

Advertisement
DU Admission 2021: DU Admission 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • कई कॉलेजों में बंद हो चुके हैं एडमिशन
  • 25 अक्‍टूबर को मिली थी स्‍पेशल कट-ऑफ

DU Admissions 2021, 4th Cut-off List: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने UG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए चौथी कट-ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है. कट-ऑफ को अलग-अलग कॉलेज की वेबसाइटों पर चेक किया जा सकता है. विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर पूरी चौथी कट-ऑफ लिस्‍ट भी जारी की गई है.

जीसस एंड मैरी कॉलेज ने चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर ज्यादातर कोर्स में दाखिले बंद कर दिए गए हैं. कॉलेज BCom (H) में 97.5 फीसदी, BCom 96.5 फीसदी, हिंदी (H) 63 फीसदी और BVoC हेल्थकेयर मैनेजमेंट 75 फीसदी पर प्रवेश ले रहा है.

Advertisement

किरोरीमल कॉलेज में अभी भी BCom (H), इकोनॉमिक्स (H) हिस्ट्री (H) और अंग्रेजी (H) के लिए प्रवेश खुले हैं. इसी तरह लेडी श्रीराम कॉलेज ने भी सिर्फ तीन कोर्स की कट ऑफ लिस्ट जारी की है. SRCC ने अनारक्षित कैटेगरी के लिए BCom (H) और अर्थशास्त्र (H) दोनों के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं.

हिंदू कॉलेज ने सभी कोर्सेज़ में प्रवेश बंद कर दिया है. वहीं हंसराज कॉलेज अर्थशास्त्र (H) के लिए 98.75 प्रतिशत, इतिहास (H) के लिए 98 प्रतिशत और BCom(H) के लिए 98.50 प्रतिशत की मांग कर रहा है. अन्य सभी कोर्सेज़ में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.

DU 4th Cut-off List 2021: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: संबंधित कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट या du.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिशन टैब में लेटेस्‍ट में जाएं. 
स्‍टेप 3: अब चौथी कट-ऑफ लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 4: विशेष कट-ऑफ लिस्‍ट की जांच के लिए pdf फाइल डाउनलोड करें.

Advertisement

डीयू ने 25 अक्टूबर को एक विशेष कट-ऑफ जारी किया था, जिसके तहत बंद किए गए शीर्ष क्रम के कॉलेजों में कुछ पाठ्यक्रमों को फिर से खोल दिया गया था. छात्रों को 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच विशेष कट-ऑफ के तहत सीट सुरक्षित करने का मौका दिया गया था. तीन कट-ऑफ लिस्‍ट के तहत 60,000 से अधिक छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश लिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी को अब तक करीब 1.70 लाख आवेदन मिल चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement