Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे हैं. दिल्ली में प्राइवेट, गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. एप्लीकेशन फॉर्म स्कूलों में 07 जनवरी, 2022 तक 25 रुपये के शुल्क पर उपलब्ध होंगे. पैरेंट्स को प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं होगा.
Delhi Nursery Admission 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
Delhi Nursery Admission 2022: ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों और वंचित (DG) कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित शेष 25 प्रतिशत सीटों के लिए कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. नर्सरी एडमिशन के लिए आयु मानदंड 2022-23 के अनुसार, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए, प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु क्रमशः 3 वर्ष, 4 वर्ष और 5 वर्ष निर्धारित है.
aajtak.in