वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

वीआइटी-वेल्लूर टॉप 10 में जगह बनाने वाली सबसे नई यूनिवर्सिटी है. इसके वेल्लूर, चेन्नै और बंगलुरू में तीन कैंपस हैं.

Advertisement
VIT University-Vellore VIT University-Vellore

स्नेहा

  • ,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

वेल्लूर टॉप 10 में जगह बनाने वाली सबसे नई यूनिवर्सिटी है. इसके वेल्लूर, चेन्नै और बंगलुरू में तीन कैंपस हैं. इसकी स्थापना जी. विश्वनाथन ने वेल्लूर इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर की थी. आज इसके वेल्लूर कैंपस में 25 देशों के छात्र पढ़ते हैं.

वीआइटी-वेल्लूर, तमिलनाडु देश का ऐसा पहला इस्टीट्यूट है जिसको इसके इंजीनियरिंग प्रोगाम के लिए इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) और द एनर्जी इस्टीट्यूट, यूनाईटेड किंगडम (UK) से 2004 में मान्यता मिली है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग काॅलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में इसे चौथा स्‍थान दिया गया है.

वीआइटी-वेल्लूर का पता: वीआइटी यूनीवर्सिटी, वेल्लूर, तमिलनाडु. पिन कोड- 632014.

फोन नं- 0416-2243091-93

ईमेल आईडीः admission@vit.ac.in

वेबसाइटः www.vit.ac.in

फैक्सः 91-416-2243092, 91-416-2240411

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement