इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT-BHU)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीएचयू), बनारस आईआईटी बीएचयू के नाम से मशहूर है. इसे आधिकारिक तौर पर 2012 में आईआईटी का दर्जा मिला.

Advertisement
IIT-BHU IIT-BHU

स्नेहा

  • वाराणसी,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

गंगा किनारे स्थित आईआईटी-बीएचयू की स्थापना 1919 में हुई थी, लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर 2012 में आईआईटी का दर्जा मिला. यह कॉलेज अाईआईटी बीएचयू के नाम से ज्‍यादा मशहूर है. ओरिजिनल इंस्टीट्यूट की स्थापना बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की तीन फैकल्टी को मिलाकर की गई- बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज, कॉलेज ऑफ माइनिंग एंड मेटलर्जी और कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी.

करीब 1,350 एकड़ में फैला बीएचयू एशिया का सबसे बड़ा आवासीय कैंपस है और यहां भाषा विज्ञान, संगीत शास्त्र और बायो-टेक्नोलॉजी से लेकर मैनेजमेंट तक के विविध पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में IIT-BHU को भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज में 6वें स्‍थान पर रखा गया है.

पता- इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी), बनारस, उत्तर प्रदेश. पिन- 221005
फोन नं:
+91 542 2368427, 6702078, 2368106
फैक्सः
+91 542 2368428
ईमेल आईडी-
director@iitbhu.ac.in, registrar@iitbhu.ac.in
वेबसाइट- www.iitbhu.ac.in/

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement