नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- तिरुचिरापल्ली

नेशनल इंस्‍टीट्यूट अॉफ टेक्‍नोलॉजी- तिरुचिरापल्‍ली (NITT) भारत के 30 एनआईटी में से एक है. एनआईटी गिने-चुने टेक्निकल इंस्‍टीट्यूट में से है जो वर्ल्‍ड बैंक के नेतृत्‍व वाले टेक्निकल एजुकेशन क्‍वालिटी इम्‍प्रूवमेंट प्रोग्राम से फंडिंग पा रहे हैं.

Advertisement
National Institute of Technology Tiruchirappalli National Institute of Technology Tiruchirappalli

स्नेहा

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

कॉलेज का नाम: नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी- तिरुचिरापल्‍ली (NITT)

कॉलेज का विवरण: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिचि) भारत के 30 NIIT में से एक है. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से करीब 20 किलोमीटर दूर यह इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट स्थित है. 2003 में रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज को डीम्ड यूनीवर्सिटी का दर्जा मिला जिसे बाद में बदलकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर दिया गया. यह भारत की 30 एनआईटी में से एक है. एनआईटी गिने-चुने टेक्निकल इंस्टीट्यूट में से है जो वर्ल्ड बैंक के नेतृत्व वाले टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इमूवमेंट प्रोग्राम से फंडिग पा रहे हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में NIIT तिरुचिरापल्‍ली को 14वां स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

एडमिशन: करीब 800 हेक्टेयर में फैले इस इंस्टीट्यूट में बीटेक, बी आर्किटेक्चर, एमटेक, एमएससी, एमसीए, एमबीए और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. कुल मिलाकर यहां 10 अंडर ग्रेजुएट और 22 ग्रेजुएट कोर्सेज हैं.

सुविधाएं: एनआईटीटी तिरुचिरापल्ली में कंप्यूटर सेंटर, लाइब्रेरी, हॉस्पिटल, हॉस्टल-मैस, शॉपिंग सेंटर, ट्रांसपोर्ट, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस जैसे कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.

पता:- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तंजौर, मेन रोड, एन.एच-67, तिरुचिरापल्ली, पिन 620015, तमिलनाडु
फोन नं:- +91-431-2503000
फैक्स:- +91-431-2500133
ईमेल आईडी:- deanac@nitt.edu
वेबसाइट:- www.nitt.edu

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement