नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट (NITC)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- कालीकट का नाम उन कुछ भारतीय कॉलेजों में शुमार होता है जिनके पास अपने सुपरकंप्यूटर हैं. एनआईटी-कालीकट ने लगातार समय के साथ अपनी रेपुटेशन में सुधार किया है.

Advertisement
National Institute of Technology Calicut National Institute of Technology Calicut

स्नेहा

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

कॉलेज का नाम: नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी- कालीकट (NITC)

कॉलेज का विवरण: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- कालीकट का नाम उन कुछ भारतीय कॉलेजों में शुमार होता है जिनके पास अपने सुपरकंप्यूटर हैं. एनआईटी- कालीकट ने लगातार समय के साथ अपनी रेपुटेशन में सुधार किया है. वर्तमान में इसकी क्षमता 1,000 स्टुडेंट्स की है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में NITC को 13वां स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

2002 तक इस इंस्टीट्यूट को कालीकट रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (Calicut Regional Engineering College -CREC) के नाम से जाना जाता था. टेक्निकल इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए 1961 में स्थापित इस इंस्टीट्यूट को 2007 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दर्जा दिया गया.

कोर्सेज: NITC में बीटेक, बी आर्किटेक्चर, एमटेक, एमएससी, एमसीए, एमबीए और एमएससी कोर्सज कराए जाते हैं. इसके अलावा यहां से स्‍टूडेंट विभि‍न्‍न विषयों में पीएचडी भी कर सकते हैं.

सुविधाएं:- केरल के कालीकट शहर के उत्तर-पूर्व में 22 किलोमीटर दूर NITC स्थित है. करीब 120 हेक्टेयर में फैले इस इंस्टीट्यूट में डिजिटल लाइब्रेरी, चौबीस घंटे खुला रहने वाले कंप्यूटर सेंटर की सुविधा है. इसके अलावा कैंपस रेजीडेंस, बैंक, डाकघर और कैंटीन जैसी सुविधाएं भी हैं.

पता:- एनआईटी कैंपस, कालीकट, केरल, पिन- 673601
फोन नं:- +91-431-2503000
फैक्स:- +91-431-2500133
ईमेल आईडी:- pgadmissions@nitc.ac.in
वेबसाइट:- www.nitc.ac.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement