इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- गुवाहाटी (IIT- Guwahati)

यह देश में स्थापित किया गया छठा आईआईटी है. यह भारत का एकमात्र इंस्टीट्यूट है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन ग्लोबल 100 की लिस्‍ट में टॉप 50 में जगह मिली थी.

Advertisement
IIT- Guwahati IIT- Guwahati

स्नेहा

  • ,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, गुवाहाटी (IIT- Guwahati)

कॉलेज का विवरण: IIT- Guwahati भारत में स्‍थापित 7वें आईआईटी है. यह भारत का एकमात्र इंस्टीट्यूट है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन ग्लोबल 100 में टॉप 50 में जगह मिली थी. इंडिया टुडे-नीलसन सर्वे बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में इसे भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्‍ट में 9वां स्‍थान दिया गया है. इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी की स्‍थापना 1994 में की गई थी और साल 1995 में यहां एकेडमिक सेशन की शुरुआत हुई.

Advertisement

आईआईटी गुवाहाटी परिसर शहर से 20 किलोमीटर दूर 285 हेक्टैयर जमीन पर फैला है. इसके एक तरफ ब्रह्मपुत्र नदी है तो दूसरी ओर पहाड़ और खुले मैदान हैं.

कोर्स डिटेल: यहां पर इंजीनियरिंग, साइंस और ह्यूमेनिटीज, बी.टेक. बैचलर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ डिजाइन, एम.टेक, एम.एस.सी और पी.एच.डी की पढ़ाई कराई जाती है.

सुविधाएं: इस इंस्टीट्यूट के परिसर में लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम की सुविधा है. यही नहीं यहां इंस्टीट्यूट में एक खेल स्टेडियम भी है, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस और स्कवॉश सिंथेटिक कोर्ट मौजूद है. इसके अलावा संस्थान में इंटरनेट, हॉस्‍टल, एटीएम, बैंक, डाकघर जैसी सुविधाएं भी हैं.

पता- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, असम. पिन- 781039
फोन नं:
+91 - 361 – 2690761
फैक्स-
+91-361-2690762
ईमेल आईडी-
registrar@iitg.ernet.in, director@iitg.ernet.in
वेबसाइट- www.iitg.ernet.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement