AUD UG Admission 2021: अंबेडकर यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट (UG) एडमिशन के लिए 2021 की दूसरी कट ऑफ लिस्ट आज 08 अक्टूबर 2021 को जारी होनी है. पहली कट-ऑफ लिस्ट 05 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी. जिन छात्रों के नाम पहली लिस्ट में नहीं आए थे, वे दूसरी कट-ऑफ लिस्ट को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी और 11 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी. इसमें शुल्क का भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी शामिल होगा. छात्रों को ध्यान देना होगा कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट पिछले साल की तुलना में ज्यादा हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
Ambedkar University 2nd Cut-Off List 2021: ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'सेकेंड कट ऑफ लिस्ट 2021' लिखा है.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें PDF फाइल होगी.
सभी कोर्सेज के लिए कट-ऑफ चेक करें और फिर एडमिशन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
बता दें कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी का पहला कट ऑफ 99.50 प्रतिशत तक था. यह हाई कट ऑफ साइकोलॉजी कोर्स के लिए था. इसके बाद इतिहास के लिए 98.50% का कट ऑफ था.
यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट दिल्ली एनसीटी और नॉन-दिल्ली एनसीटी के लिए अलग-अलग जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार द्वारा संचालित है और यह दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 85% सीटें रिजर्व करता है. बाकी सीटें दिल्ली से बाहर के लोगों के लिए हैं.
aajtak.in