मोबाइल फोन के ज़्यादा इस्तेमाल ने सेहत पर बुरा असर डाला है. क्योंकि मोबाइल का इस्तेमाल करते समय लोग लगातार स्क्रीन पर देखते रहते हैं. जिसके कारण आंखों के कमज़ोर होने का खतरा बना रहता है. एक रिसर्च में बताया गया है कि मोबाइल पर बात करने वाले लोग ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं. उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. आज दुनिया में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करीब साढ़े चार सौ करोड़ लोग कर रहे हैं. दिल्ली आजतक की हेल्थ समिट में डॉक्टर समीर मल्होत्रा ने बताया कि आने वाले समय में लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस पर जल्द से जल्द काबू पाने की जरूरत है. इनके अलावा डॉ. संदीप वोहरा और डॉ. संजय चुघ ने भी इस मसले पर अपनी बात रखी.