दिल्ली में जरा सी बारिश से सिविक एजेंसियों के सारे दावे धुल जाते हैं. क्या संसद, क्या हाईकोर्ट, मानों लोकतंत्र के सभी स्तंभ पानी में डूबते नज़र आते हैं. आज भी हाईकोर्ट परिसर में जहां पानी भरने से लोग परेशान हुए तो वहीं ग्रेटर कैलाश में बारिश शुरू होते ही सड़क धंस गई. वहीं, दिल्ली में एमसीडी फंड न होने की बात कह रही है.