पीसीआर के खास पेशकश में देखिए कि नोएडा के बहुचर्चित अंजलि मर्डर केस की गुत्थी कैसे पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने उसे मैनपुरी से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही देखें कि कैसे नमस्ते दिल्ली के लुटेरों का नया हथियार बन गया है. देखें दिल्ली के ठक-ठक और सम्मोहन गैंग ने कैसे लोगों को परेशान कर रखा है और उनके कैसे बचा जाए.