बैंक और कैशवैन की सुरक्षा में लगे गार्ड ने ही कैशवैन में ही कर दी सेंधमारी. फर्जी दस्तावेज देकर बन गया गार्ड. पीसीआर में देखिए कि कैसे ड्राइवर और गार्ड एटीएम में डालने के लिए ले जा रहे 70 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और उन्हें कैसे पकड़ा गया.